धनबाद के बलियापुर में तीन दिन से लापता 9वीं कक्षा के छात्र भोलू रवानी का पत्थर से कुचला शव मिलने पर ग्रामीण उग्र हो गये. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान थानेदार और एक जवान की जमकर पिटाई कर दी गई. ग्रामीणों ने जवान का राइफल भी छीन लिया. पीसीआर वैन में भी जमकर तोड़फोड़ की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई करने में तेजी नहीं दिखाई. जिसके कारण छात्र की हत्या हो गई. का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस से शिकायत की गई थी, बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे छात्र की हत्या कर दी गई. बाद में अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. मृतक छात्र बलियापुर के बेलगाड़िया का रहने वाला था.