तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री की शिकायत की है. उसने प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है. प्रधानमंत्री ने कहा था टीएमसी के 40 विधायक सम्पर्क में हैं और चुनाव नतीजे की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में आ जाएंगे. टीएमसी ने आरोप लगाया है की प्रधानमंत्री का बयान खरीद फरोख्त को बढ़ावा देने वाला है.