रांची/कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प. बंगाल और झारखंड में चुनावी रैलियां की। प. बंगाल के सेरमपुर में मोदी ने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं और नतीजे आने के बाद वे दीदी को छोड़ देंगे। झारखंड के कोडरमा में मोदी ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि सरकार की डोर उन्हें मिल जाए और वो आपके साथ खिलौनों की तरह खेलती रहे। उन्हें आपके बच्चों की फिक्र नहीं है।