मुंबई में एक लड़की को अश्लील मैसेज भेजना एक रोमियो को महंगा पड़ गया. पकड़ में आने पर दिलफेंक आशिक को लड़की और उसके दोस्तों ने जमकर पिटाई कर दी. बोरीवली जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मार खाने वाला युवक पिछले 10 दिनों से लड़की को वाट्सऐप पर अश्लील मैसेज करता था. यह घटना मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन के बाहर घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक, लड़की ने युवक को बोरीवली रेलवे स्टेशन पर मिलने के लिए बुलाया था और अपने एक दोस्त के साथ मिलकर इन दोनों ने युवक की सबके सामने पिटाई शुरू कर दी. बोरीवली जीआरपी की टीम आरोपी को पुलिस थाने ले गई. कांदिवली पूर्व लोखंडवाला इलाके में रहने वाले आरोपी लड़के का नाम समाधान दत्ताराम दलवी (28 साल) बताया जाता है.