इस दौरान तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनके पिता सचमुच कहते थे कि चाचा के पेट में दांत है. लालू के लाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे चाचा संघ मुक्त भारत बनाने निकले थे पर अब उसी की गोद में जाकर बैठ गए. उन्होंने कहा कि मैंने बचपन में चाची 420 फिल्म देखी थी लेकिन अब चाचा 420 देख रहा हूूं. तेजस्वी की माने तो बीजेपी में जाते ही चाचा पर से सृजन और मुजफ्फरपुर के दाग मिट गए.