भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि भोपाल से चुनाव मैदान में उतरीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर महान संत हैं, जबकि वो खुद मूर्ख किस्म की साधारण प्राणी है. राजनैतिक गलियारों में उमा भारती के एमपी के कटनी में शनिवार को दिए इस बयान के कई मायने लगाए जा रहे हैं. उमा भारती में यहां तक कह दिया कि उनके और प्रज्ञा ठाकुर के बीच में तुलना भी ठीक नहीं.