The inclusion of Andre Russell in the squad will bolster their chances to surprise many big teams in the ICC World Cup 2019. Russell has been in superlative form and will look to make the most out of his chances in the marquee event.Chris Gayle – who announced his retirement after the World Cup is also in superlative form. Besides, the likes of Nicholas Pooran, Darren Bravo, Evin Lewis have done well and will look to keep up the good work.
आईसीसी विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शानदार प्रदर्शन कर रहे आंद्रे रसेल को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच जुलाई 2018 में खेला था। 33 वर्षीय आंद्रे रसेल ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया है। आईपीएल में रसेल ने 9 मैचों में 218 के स्ट्राइक रेट से 392 रन बना लिए हैं।
#WorldCup2019 #WestIndies #WestIndiesSquad