हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में करीब आधे दर्जन आगजनी के मामले सामने आए. सुबह करीब 11 बजे से शाम 6 बजे तक दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से जगह-जगह जाकर आग बुझाई. दोपहर बाद ग्राम निहालगढ व अमरकोट में गेहूं के खेत में लगी आग ने पूरा खेत जलाकर तबाह कर दिया. बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण खेतों में लगी आग ने करीब 70 बीघा गेहूं की फसल जलाकर तबाह कर दी. पीपलीवाला के फतेहपुर में गोशाला में हुई आगजनी के कारण एक भैंस झुलकर मर गई जबकि एक गाय व एक भैंस बुरी तरह से झुलस गई. इस हादसे में आस पास की 3 गोशालायें जलकर राख हो गई, जिसमें करीब 2 लाख की संपत्ति खाक हो गई. बहराल पंचायत के घुत्तनपुर में गुज्जर बस्ती के नज़दीक जंगल में लगी आग में करीब 5 हज़ार की वन्य संपदा जलकर राख हुई तो ग्राम किशनपुरा में खेतों में आगजनी के कारण 5 बीघा गेहूं की फसल राख हो गई जिसमे करीब 40 हजार रुपये का नुकसान आंका गया.