गर्मियां आते ही लोगों पर फिट रहने का खुमार चढ़ जाता है. लोग चाहते हैं कि उनकी बॉडॉ टोन्ड दिखे. इसके लिए वे एक्सरसाइज से लेकर डाइट तक सब चेंज करने लगते हैं. इसलिए हमने सोचा क्यूं न आज 'अंग्रेजी की बातें हिन्दी में' आपको डाइट से जुड़े कुछ अंग्रेजी के टर्म्स के बारे में बताया जाए. तो चलिए जानते हैं अंग्रेजी के कुछ ऐसे ही टर्म्स के बारे में...