There was an extremely exciting encounter in the IPL on April 25. Rajasthan Royals defeated Kolkata Knight Riders by three wickets, Jofra Archer scored brilliantly in this match, he scored 27 runs in 12 balls, Jofra Archer scored the winning by a six. Cheerleaders of Kolkata Knight Riders started crying bitterly. Its video is becoming very viral on social media.
आईपीएल में 25 अप्रैल को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को तीन विकेट से हरा दिया, जोफ्रा आर्चर ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने 12 गेंद में 27 रन बनाए, जोफ्रा आर्चर ने जीत का छक्का लगाया. कोलकाता नाईट राइडर्स की चीयरलीडर्स फूट-फूट कर रोने लगी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आप भी ये वीडियो देख इमोशनल हो जाएंगे।
#IPL2019 #RRvsKKR #JofraArcher #KolkataCheerLeader #JofraArcherSix