पटना. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को समस्तीपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, हमें प्रधानमंत्री ऐसा नहीं चाहिए जो अमीरों का हो, कुछ घरों का हो। हमें राहुल गाधी जैसा प्रधानमंत्रील चाहिए, जो गरीब की बात करता हो। राहुल ने जीएसटी, नोटबंदी, बैंक घोटालों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कांग्रेस की न्याय योजना का भी जिक्र किया।