पाकिस्तानी जेलों से छूटकर आए मछुआरे बोले- हम कुछ और नहीं जानते, फिर से मछली ही पकड़ेंगे

Views 356

pakistan releases 100 indian fishermen

वेरावल। पाकिस्तान द्वारा भारत के 355 मछुआरों को छोड़ने के तीसरे चरण में करीब 100 मछुआरे गुरुवार दोपहर स्वदेश में दाखिल हुए। जैसे ही वह जेल से छूटकर घर लौटे, तो अपने परिजनों से मिलकर भावुक हो गए। कुछ के परिजनों ने सालों बाद उन्हें देखा तो कुछ की महीनों बाद सुरक्षित वापसी हो पाई। पाकिस्तान द्वारा इन मछुआरों को गुजरात से सटे समुद्र से पकड़ा गया था, वहां के सैनिक भारतीय मछुआरों को अपनी जलसीमा में देखे जाने पर कैद कर लेते हैं। दोनों देशों के बीच एक विशेष समझौते के तहत वहां की जेलों से इस बार छूटकर आए ज्यादातर मछुआरे ऐसे हैं, जिन्हें कोई और हुनर नहीं आता। अपनी जीविका चलाने के लिए वे मछली पकड़ना ही एकमात्र जरिया मानते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS