वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी संसदीय सीट से दोबारा नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दर्शन किए। यहां कलेक्ट्रेट जाते समय सड़क किनारे खड़े प्राथमिक स्कूल के बच्चों को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर उनके बीच पहुंचे। मोदी ने यहां बच्चों से कविता सुनी और उनका हौसला बढ़ाया। इसलिए मोदी का यह वीडियो वायरल है।