वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने रोड शो किया, गंगा आरती में शामिल हुए। इसके बाद मोदी ने एक सभा में आतंकी घटनाओं के संबंध में कहा- नया भारत ना तो सहता है और ना ही कहता है। नया भारत आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देता है। इसके बाद मोदी ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि अगर आपकी इजाजत हो तो कल में नामांकन भरूं? नारेबाजी होने के बाद मोदी ने कहा- इस प्यार का मतलब आपने चुनाव संभाल लिया।