कन्नौज. यहां तिरवा में सपा सांसद डिंपल यादव की आयोजित जनसभा में अचानक पहुंचे एक सांड ने मुसीबत खड़ी कर दी। सांड ने इस कदर उत्पात मचाया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती के हेलीकॉप्टर की लैडिंग में दिक्कत हुई और कुछ देर तक आसमान में मंडराते रहे। आखिरकार अखिलेश यादव को यूपी के डीजीपी ओपी सिंह से मदद मांगनी पड़ी। कहा कि, कुछ लोग हमारी सभा में बाधा डाल रहे हैं। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को किसी तरह भगाया गया, तब प्रशासन ने राहत की सांस ली। सभा ने अखिलेश ने सांड उत्पात का जिक्र किया, लेकिन बाद में ट्विट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है।