कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर जालोर पहुंचे जहां उन्होंने रामसीन में कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जालोर- सिरोही लोकसभा क्षेत्र में पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. साथ ही 'चौकीदार चोर है' के नारे लगवाए. राहुल गांधी ने न्याय योजना से देश की अर्थव्यवस्था बेहतर होने का दावा किया. राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री गहलोत व उपमुख्यमंत्री पायलट ने भी केंद्र सरकार पर देश की जनता से खिलवाड़ का आरोप लगाए.