लाइफस्टाइल डेस्क. जर्मनी में ऑग्सबर्ग में स्थित फुग्गेरी कॉलोनी में पिछले 500 सालों से घरों का किराया नहीं बढ़ा है। यहां के निवासी सालभर में सिर्फ 1 डॉलर (70 रुपए) किराया चुकाते हैं। फुग्गेरी की स्थापना 1514 में ऑग्सबर्ग के गरीब लोगों के लिए एक सोशल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के रूप में जैकब फुग्गर ने की थी।