Watch Priyanka gandhi repaired cycle of Rahul gandhi supporter
अमेठी। पूरा देश चुनावी महासंग्राम के शोर से गूंज रहा है। वहीं यूपी में सरिया व्यवसायी मोहम्मद वसीम ने अपना कारोबार रिश्तेदारों के हवाले कर दिया है। स्वयं एक साइकिल को कांग्रेसी रंग में रंग कर राहुल गांधी का प्रचार कर रहे हैं। जब वह प्रचार करते हुए गौरीगंज के ओवर ब्रिज पर पहुंचे थे के तभी प्रियंका गांधी का काफिला वहां आ गया। उस समय वसीम अपनी साइकिल ठीक कर रहे थे। प्रियंका वहां रुकीं और उन्होंने स्वयं अपने हाथों से वसीम की साइकिल को ठीक किया और फिर सेल्फी का दौर चला।