अलवर लोकसभा चुनाव में नेताओं की बदजुबानी थमने का नाम नहीं ले रही है. भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे जसवंत यादव में राहुल गांधी पर बेहद निजी टिप्पणी की है और कहा है कि राहुल गांधी को वोट की राजनीति नहीं करनी चाहिए और उन्हेंं देश को बताना चाहिए कि वह कौन हैं. राहुल के दादा फ़िरोज गांधी की आत्मा पश्चाताप कर रही होगी कि मेरा पोता किस दिशा में जा रहा है. राहुल गांधी को वोट की राजनीति छोड़कर बताना चाहिए कि उनके खानदान के क्या आचार और विचार हैं. उन्हेंं हरिद्वार जाकर पूजा- अर्चना करवा कर अपनी आत्मा का शुद्धिकरण करवाना चाहिए. उन्होंंने कहा किराजनीतिक स्वार्थों के कारण मंदिर और मस्जिदों और अन्य धर्मों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. सभी धर्मों का सम्मान करना जरूरी है लेकिन राहुल गांधी को देश को बताना चाहिए कि उसका कुल क्या है, उनकी जाति क्या है और धर्म क्या है? उन्होंने मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ के चुनावी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में यह बात कही है.