रोहतक (रत्न पंवार)। जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप देशवाल को अजय चौटाला ने मंगलवार को फोन पर जमकर लताड़ लगाई। यह फटकार इस वजह से लगी क्योंकि प्रदीप देशवाल नामांकन करने देरी से पहुंचे और अजय चौटाला को काफी देर इंतजार करना पड़ा। इस पर वे भड़क गए और फटकार लगाकर वहां से बिना नामांकन करवाए ही वापस लौट गए