सुंदरनगर में आवारा पशुओं का आतंक, गोशाला या जंगल में छोड़ने की मांग

News18 Hindi 2019-04-23

Views 1

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर शहर से गुजरने वाले NH-21 चंडीगढ़-मनाली व अन्य संपर्क मार्गों पर आजकल आवारा पशुओं का एकछत्र राज है. इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है. आलम यह है कि इस समस्या को लेकर प्रतिदिन सड़कों पर कोई न कोई हादसा पेश आ रहा है. शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोगों ने गाय पाल रखी हैं, लेकिन अधिकांश लोग दूध निकालने के बाद गायों को डंडा मारकर सड़क पर इधर-उधर चारे के लिए मुंह मारने को छोड़ देते हैं. सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर मंडराते आवारा पशु लोगों की जान के लिए खतरा बन गए हैं. लोगों ने प्रशासन से इन आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला या जंगल में छोड़ कर समस्या का हल जल्द से जल्द निकालने की मांग की है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS