डिप्रेशन में आकर किसान ने की खुदकुशी, बैंक को चुकाना था लाखों का कर्ज

Views 135

loan defaulter farmer took extreme step

शामली। लगातार किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है। सही मायने में कहें तो, किसानी हर तरह से खतरे में है। अगर यही हालात रहे तो आने वाली पीढ़ी किसानी नहीं करेगी बल्कि उन्हें कोई दूसरा व्यवसाय देखना पड़ेगा। यूपी के शामली में कर्ज में डूबे एक किसान द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जहां पर किसान ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। किसान काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था और उसने बैंक से लोन ले रखा था जिसको जमा कराने के लिए बैंक वाले उस पर बार-बार दबाव बना रहे थे।


Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS