रामपुर. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी की 10 सीटों पर मतदान जारी है। इसी बीच रामपुर में 300 ईवीएम के खराब होने की सूचना है। इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विट कर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि, पूरे देश में ईवीएम खराब हो रही हैं या भाजपा के लिए मतदान हो रहा है। वहीं, सपा प्रत्याशी आजम खान के बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम खान ने कहा कि, यहां 300 से ज्यादा इवीएम मशीन काम नहीं कर रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस यहां लोगों को धमका रही है और मशीन में खराबी की वजह से वोटिंग काफी धीमी चल रही है। सपा के डेलीगेशन ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है।