लोकसभा चुनावों में जनता का दिल जीतने के लिए नेताओं के अजब गजब रंग देखने को मिल रहे हैं. जैसे जैसे चुनाव प्रचार का जोर पकड़ रहा है. नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए नए नए तरीके तरीके अपना रहे हैं. बीजेपी की भोपाल से प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जो जनसंपर्क के दौरान अपना आंचल फैलाकर भीख मांग रहीं हैं. लोगों ने उनके आंचल में रुपये डालकर उनकी मदद की. साध्वी लोगों से कहती हैं कि उनके पास कुछ नहीं है और आपके दिए पैसे से ही चुनाव लड़ूंगी. वहीं मतदाताओं को लुभाने के लिए ग्वालियर से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह साइकिल चलाकर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और वह लोगों के पांव भी छूते नजर आ रहे हैं, तो वहीं बिहार के छपरा बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी मैदान में हैं. जनसंपर्क अभियान के दौरान उनका भी एक अंदाज देखने को मिला. इस दौरान उन्होंने बहुत अच्छी कमेंट्री भी की.