कड़ी मेहनत और लगन ही आपकी सफलता निश्चित करती है - संदीप मोरे

DainikBhaskar 2019-04-23

Views 1

महाराष्ट्र के जलगाँव के रहने वाले संदीप मोरे एक Bank PO हैं। Bank PO बनने से पहले उन्हें SSC, IBPS समेत Bank के कई Exam में Failure का सामना करना पड़ा था। मध्यम श्रेणी परिवार से आने वाले संदीप Banker बनने से पहले Night Shift में जॉब करते थे और दिन में घर आ कर पढ़ाई करते थे। कॉलेज ख़त्म करने के बाद तक संदीप को Government Job के बारे में कुछ पता तक नहीं था। कॉल सेंटर में काम करने के दौरान संदीप को अपने एक दोस्त के माध्यम से सरकारी नौकरी के बारे में पता चला था, जिसके बाद वो भी Government Job की तैयारी करने लगे। पहली बार 3 महीने की तैयारी के बाद एग्जाम देने गये संदीप को Failure का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद Serious हो कर उन्होंने Exam की Preparation करी, जिसके बाद भी उनके हाथ Failure ही आया। फिर भी उन्होंने Give Up नहीं किया और Hard Work करते रहे। एक दिन आखिरकार उन्होंने IBPS का एग्जाम क्लियर करके Bank में PO की जॉब पा ही ली। संदीप का मानना है कि Failure आपकी परीक्षा लेने के लिए आते हैं। अगर आप यहाँ हार मान लेते हैं, तो आप कभी सफल नहीं हो सकते। उनका कहना है कि हमेशा Hard Work करते रहिये और कभी भी Give Up मत कीजिये।



 



- Josh Talks Hindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS