फोन में कुछ भी टाइप करने के लिए हम Keyboard का इस्तेमाल करते हैं. कीबोर्ड पर हम टाइप तो करते हैं मगर अभी भी इसकी कई ऐसी सेटिंग्स हैं जो शायद ही हमने इस्तेमाल की होगी. हैक्स क्वीन की इस वीडियो में हम बात कर रहे हैं Gboard की 3 ऐसी Setting के बारे में जिसे इस्तेमाल करके हमारे चैटिंग का एक्सपीरिएंस और भी बदल जाएगा.