राजस्थान के प्रतापगढ़ में बस स्टैंड पर यात्रियों का सामान चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए चोर की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. प्रतापगढ़ बस स्टैंड पर एक चोर को यात्रियों का सामान चुराना भारी पड़ गया. दरअसल सोमवार को प्रतापगढ़ के गांधी सर्किल स्थित बस स्टैंड पर प्रतापगढ़ की बगवास कच्ची बस्ती का रहने वाला बबलू यात्रियों का बैग चुराने की कोशिश करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. चोर के रंगे हाथ पकड़े जाने पर आक्रोशित यात्रियों ने चोर की जमकर पिटाई की और पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यात्रियों ने चोर की जमकर पिटाई करने के बाद सुरजपोल चौकी पुलिस को सूचना दी और चोर को पुलिस के हवाले किया.