नई दिल्ली/लखनऊ. अमेठी से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने हरिहरपुर गांव में ग्रामीणों को जूते बांटे। इस गांव को मनोहर पर्रिकर ने 2017 में गोद लिया था, तब वे उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद थे। जूते बांटने की घटना पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि वे (स्मृति) सोचती हैं कि इससे राहुल गांधी का अपमान हो रहा है, लेकिन यह अमेठी की जनता का अपमान है। अमेठी की जनता ने कभी किसी से भीख नहीं मांगी। स्मृति से जब इस पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा- पहली बात यह कि एक्टर मैं रही हूं तो प्रियंका गांधी नाटक बिल्कुल ना करें।