ललितपुर. यहां के महरौनी मड़ावरा रोड पर ग्राम कुंआघोषी के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराते समय बाइक की टंकी में अचानक आग लगाई। जिसकी चपेट में आकर बाइक सवार युवक और उसकी पत्नी झुलस गई। पंप कर्मचारी ने सूझबूझ दिखाते हुए अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाया, इससे बड़ी घटना टल गई। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।