बॉलीवुड डेस्क. अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म दे दे प्यार दे का दूसरा गाना रिलीज हो गया है। इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है। वहीं वीडियो में अजय और रकुल की कैमिस्ट्री भी बेहतर नजर आई है। फिल्म दे दे प्यार दे 17 मई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में मीटू कैम्पेन के दौरान आरोप में फंसे आलोकनाथ भी नजर आएंगे। इसके पहले फिल्म का डांस नंबर वड्डी शराबण रिलीज हो चुका है।