The Delhi Crime Branch is questioning Rohit Shekhar's Wife Apoorva, Rohit Shekhar is son of Late politician ND Tiwari who was found dead under mysterious circumstances. Rohit Shekhar's post mortem report revealed unnatural death for Rohit Sharma and was probably killed by being smothered with a pillow.
पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की संदिग्ध हालातों में मौत के बाद मुख्य संदिग्ध पत्नीं अपूर्वा को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है । बता दें कि रोहित शेखर की पत्नीं अपूर्वा से पूछताछ की जा रही है । वहीं क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया है कि रोहित शेखर की पत्नीं के साथ तलाक होने वाला था और दोनों के बीच रिश्ते बेहतर नहीं थे ।
#Rohitshekhar #Wifeapoorva #Crimebranch