अहमदाबाद/जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के पाटण और राजस्थान के चित्तौड़गढ़, बाड़मेर में जनसभाएं कीं। उन्होंने बाड़मेर में कहा, ''भारत ने पाक की धमकियों से डरने वाली नीतियों को खत्म कर दिया। पाक आए दिन कहता था कि हमारे पास न्यूक्लियर बटन है। अखबार वाले भी लिखते थे। हमारे पास क्या है? ये हमने दिवाली के लिए रखा है क्या?''
मोदी ने कहा, ''1971 की लड़ाई में हमारे सैनिकों के शौर्य की वजह से पाकिस्तान का एक बड़ा हिस्सा भारत के कब्जे में था, 90 हजार पाक सैनिक हमारे पास थे। लेकिन उसके बाद शिमला में क्या हुआ, सरकार ने टेबल पर सब गंवा दिया। तब 90 हजार सैनिक भी वापस कर दिए और सारी जमीन भी। वो सुनहरा मौका था, जम्मू कश्मीर और घुसपैठ की समस्या को हल करने का, लेकिन कांग्रेस ने मौका गंवा दिया। वह तुरुप का पत्ता था।''