झारखंड में निर्दलीय प्रत्याशियों को मिलने वाले चुनाव चिन्ह हैं जिसे लेकर उन्हें अपनी चुनावी वैतरणी पार करनी होगी.दूध का बोतल, लेटरबॉक्स मोजा, मटर, नूडल्स खाने की कटोरी और पानी गरम की मशीन यानी निर्दलीय प्रत्याशियों को मिलने वाले चुनाव चिन्ह में वह सब कुछ शामिल है. जिसका नाम आप जानते हैं. मटर, कैची, चूड़ी लूडो. राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशियों को कुछ ऐसे ही चुनाव चिन्ह मिलने वाले हैं. दरअसल कुछ चुनाव चिन्ह पर रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों का कब्जा है. चुनाव आयोग का नियम कहता है किसी भी दल को राष्ट्रीय राजनीतिक दल की मान्यता तभी मिलती है, जब वो चार राज्यों में चुनाव लड़े और वहां कुल पड़े वोट में से छह प्रतिशत वोट उसे आया हो. साथ ही क्षेत्रीय दल को फ्री सिम्बॉल में से किसी एक का चुनाव करके उसे चुनाव आयोग के पास रजिस्टर्ड कराना होता है.