कभी-कभी किसी काम में भी होने की वजह से हम सोचते हैं कि बाद में रिप्लाई कर देंगे. मगर ऐसे में कई बार तो हम मैसेज का रिप्लाई करना ही भूल जाते हैं. तो हैक्स क्वीन की इस वीडियो में बताया जा रहा है WhatsApp के ऐसे फीचर के बारे में जिससे आपको याद आ जाएगा कि आपने किस मैसेज का रिप्लाई नहीं किया है. WhatsApp पर ‘mark as unread’ नाम का एक फीचर दिया गया है, जिससे यूज़र किसी भी मैसेज को unread यानी कि ‘बिना पढ़ा हुआ’ की लिस्ट में रख सकते हैं.