नई दिल्ली. उत्तरप्रदेश के बदायूं से भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य ने कथित तौर पर समर्थकों को फर्जी मतदान के लिए उकसाया। एक चुनावी रैली में दिए उनके बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। संघमित्रा ने कहा, ''एक भी वोट बेकार नहीं जाना चाहिए। अगर कोई मतदान करने नहीं आता है तो मौका मिलने पर उनके नाम पर फर्जी वोट डालो। यह सब पर्दे के पीछे होना चाहिए।'' इसके बाद सभा में मौजूद लोग हंसने लगते हैं। बदायूं के चुनाव अधिकारी और डीएम ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। संघमित्रा उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं।