water crisis at gujarat CM vijay rupani's hometown, women protests
राजकोट। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के होमटाउन राजकोट में भी पेयजल की किल्लत है। यहां वैसे तो प्रशासन पानी की कोई भी समस्या नहीं होने का दावा करता रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। गर्मियों की शुरूआत में ही शहर के कई क्षेत्रों में पानी नहीं मिल पा रहा है, आमजन बूंद—बूंद को तरस रहे हैं। ऐसे में एक इलाके की तृसित महिलाओं ने शहर के वॉर्ड ऑफिस के बाहर मटकियां फोड़कर विरोध-प्रदर्शन किया है। कांग्रेस कॉरपोरेटर की अगुवाई में महिलाएं भी वॉर्ड ऑफिस पहुंचीं और 'पानी दो, पानी दो' के नारे लगाकर कचहरी के बाहर मटकियां फोड़ीं।