IPL 2019 KKR vs RCB :Andre Russell questions on KKR decision over his batting order. Andre Russell, on Friday, nearly powered Kolkata Knight Riders to another miraculous win. The game had looked all but over for the Knight Riders with the way they started their chase of 213. A fifth IPL ton from Virat Kohli and a whirlwind 65-run knock from Moeen Ali had helped Royal Challengers Bangalore post a mammoth total. The Royal Challengers duo had gone berserk in the final five overs, helping the team smash 93 runs.
आंद्रे रसेल उठाए सवाल, बड़ा लक्ष्य हो तो मुझे ऊपर भेजा जाना चाहिए . रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 10 रन से मिली करीबी हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने कहा है कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जाना चाहिए। बैंगलोर से मिले 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता के लिए रसेल (65) ने नीतीश राणा (नाबाद 85) के साथ मिलकर मात्र 48 गेंदों पर ही 118 रन की साझेदारी कर डाली। लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।
#AndreRussell #IPL2019 #KolkataKnightRiders #RoyalChallengersBangalore