जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के गलता गेट थाना पुलिस ने लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफ़ाश किया है. पुलिस ने बदमाशों के इस गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 2 बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है. गैंग से हथियार भी बरामद किए गए हैं. गलता गेट पुलिस ने बताया कि ये गिरोह राजधानी में डकैती की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस ने इन बदमाशों के कब्ज़े से कारतूसों के साथ कट्टा भी जब्त किया है. गिरोह के गिरफ्तार सदस्य असलम, नदीम, मोहम्मद शाकिर व इब्राहिम ने पूछताछ में कई लूट की वारदातें करना कबूल किया है.