चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बोल पर चुनाव आयोग के दो दिनों का बैन हटते ही बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और चुनाव आयोग पर हमला बोला है। उन्होंने गुरुवार सुबह ट्वीट करके योगी पर निशाना साधा। इतना ही नहीं, उन्होंने चुनाव आयोग को भी निशाने पर लिया और बीजेपी पर मेहरबानी करने का आरोप लगाया। मायावती ने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर इतना मेहरबान क्यों है?