इटावा. मैनपुरी से चुनाव लड़ रहे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समर्थन में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को सैफई में सभा आयोजित की। इस दौरान शिवपाल भावुक हो उठे। कहा कि, कभी हमने सोचा नहीं था कि समाजवादी पार्टी से अलग होकर पार्टी बनानी पड़ेगी, और यह भी नहीं सोचा था कि नेता जी अलग लड़ेंगे ओर हम अलग लड़ेंगे। जिन्होनें हमें अलग किया, कभी नहीं सोचा था कि यह दिन देखने पड़ेंगे। लेकिन राजनीति में सब होता है।