राजस्थान के बीकानेर जिले में लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल का विरोध किया गया है. ये विरोध आसमान में काले गुब्बारे उड़ाकर जताया गया है. बता दें कि ये विरोध देवी सिंह भाटी की ओर से जताई गई है. दरअसल, बीकानेर से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को टिकट दिए जाने को लेकर वे नाराज चल रहे हैं. मालूम हो कि सात बार विधायक रहे भाटी, मेघवाल के मुखर विरोधी रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाटी का विरोध बीकानेर सीट पर मेघवाल के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है.