95 Seats spread across 11 states and one union territory are voting in the second phase of Lok Sabha Election. The Second Phase of gigantic Lok Sabha Elections will cover Assam, Bihar, Jammu and Kashmir, Karnataka, Maharashtra, Manipur, Odisha, Tamil Nadu, Uttar Pradesh, West Bengal, Chhattisgarh and Union Territory Puducherry.
लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान दूसरे चरण की 95 सीटों पर वोटिंग जारी है । बता दें कि 2014 में एनडीए यानी की बीजेपी की गठबंधन की सरकार ने इन सीटों पर कब्जा जमाया था । वहीं देखना होगा कि इन सीटों पर बीजेपी इतिहास दोहराएगी या नहीं । 2014 में पीएम मोदी की लहर थी अब इस साल किस पार्टी की होगी जीत ।
#Election2019 #Secondphasevoting #95seats