As per the Hindu legend, during the ‘Samudra Manthan,’ the ‘Mandaranchal Mountain’ was used for churning the ocean. When the mountain began to sink, Lord Vishnu appeared as a huge tortoise, called as Kurma Avtaar or Kachhap avtaar, to hold the mountain on his back. Kurma Jayanti is celebrated to worship this avtaar of Lord Vishnu. It has religious great significance for Hindus. Watch here Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji narrating the interesting story of Lord Vishnu's Kachhap avtar story. Watch the video to know more.
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार जब-जब संसार में पाप का घड़ा भरा है, श्रीविष्णु ने अवतार धारण करके उसका नाश किया है।इन्ही अवतारों में एक अवतार था कूर्म अवतार| जिसे 'कच्छप अवतार' भी कहते हैं. इसमें भगवान विष्णु कछुआ बनकर प्रकट हुए थे. कच्छप अवतार में श्री हरि ने क्षीरसागर के समुद्रमंथन में मंदर पर्वत को अपने कवच पर रखकर संभाला था. मंथन में भगवान विष्णु, मंदर पर्वत और वासुकि सर्प की मदद से देवताओं और राक्षसों ने चौदह रत्न पाए थे. आइए आचार्य अजय द्विवेदी जी से विस्तार से जानते हैं इस अवतार के बारे में...
#MythologicalStories #LordVishnuavtaar #VishnuKachhapAvatarStory