सीकर जिले के खंडेला थाना इलाके के पुजारी का बास के दूरथाना गांव में सोमवार की देर रात आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों घर में सो रहे दंपति को बंधक बनाकर हथियारों की नोक पर लाखों रुपए की नकदी व जेवरात लूट लिए. वारदात के बाद लुटेरे दंपति को घर में ही बंद कर मौके से फरार हो गए. घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद पीड़ित महिला ने जैसे- तैसे करके बंधन खोलकर शोर मचाया. शोर सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने पीड़ित रामनाथ लहूलुहान पड़ा मिला और कमरों में रखा सामान बिखरा पड़ा था. लोगों घायल रामनाथ को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी खंडेला थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची खंडेला पुलिस ने चारो तरफ नाकाबंदी कराई लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा. घटना के बाद पुलिस उप अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.