मुजफ्फरपुर में मिठनपुरा के एक मौहल्ले से चोर की पिटाई का ये वीडियो सामने आ रहा है जहां भीड़ ने घर से चोरी कर निकल रहे चोर की बेरहमी ने पिटाई की. पीटने से जब लोगों का मन नहीं भरा तो उसे जमीन पर पटक दिया और उसकी दोनों कलाई पर दो जवान चढ़ गए. वीडियो में साफ दिख रहा है कि चोर सड़क पर गिरा पड़ा है और दो युवक उसकी कलाई मसल रहे हैं. चोर छटपटा रहा है, चिल्ला रहा है लेकिन कोई उसका दर्द नहीं सुन रहा है. आरोप है कि चोर ने एक घर से 15 हजार नगद और करीब एक लाख का जेवर चुराए हैं. घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. घर से निकलते वक्त लोगों नें उसे देख लिया और घेर कर पकड़ लिया. पिटाई के बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया. चोर के पास ताला और गेट तोड़ने के औजार बरामद किए गए हैं.