बूंदी जिले में केशवरायपाटन उपखण्ड क्षेत्र के इन्द्रपुरिया गांव के पास विद्युत लाइन के स्पार्किंग से गेहूं की फसल में आग लग गई. इससे गांव के आधा दर्जन किसानो की 25 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई. गेहूं फसल में आग लगने के संबध में गांव के किसानों ने केशवरायपाटन पुलिस और नगरपालिका को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और पालिका की दमकल की टीम ने फसल में लगी भीषण आग पर किसानों की मदद से काबू पाया. पीङ़ित किसानों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में खेतो के ऊपर से निकल रही बिजली की लाइन में स्पार्किंग होने फसल में आग लग गई जिसने हवा के झोंके के साथ पास के खेत में खङ़ी फसल को चपेट में ले लिया.