बॉलीवुड डेस्क. टीवी शो में काम कर रहे अनुपम खेर इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं। उन्होंने अपनी अगली फिल्म वन डे का फर्स्ट लुक शेयर किया है। वीडियो में अनुपम न्याय की बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर फर्स्ट लुक शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा है- मंडे, ट्यूजडे या वेडनेसडे.. इनकी पहचान सिर्फ तारीखों से होती है। लेकिन जिस दिन न्याय मिलता है, वो दिन कहलाता है.... ONE DAY। जहां न्याय होता है विजय वहीं होगी।