राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर में लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय पुलिस व बीएसएफ के जवानों ने आज शहर में फ्लैग मार्च निकालकर भय मुक्त मतदान करने का संदेश दिया. ये फ्लैग मार्च पुलिस थाने से लेकर रेलवे स्टेशन तक निकाला गया. पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा शांति के मद्देनजर पुलिस ने बीएसएफ के जवानों के साथ शहर में मार्च निकाला. फ्लैग मार्च के दौरान जवानों ने शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया. इस दौरान बाजार में व्यापारियों ने जवानों का स्वागत करते हुए जवानों ठंडा पानी पिलाया और एकता की मिसाल को कायम रखते हुए जवानों की सेवा की, जिससे फ्लैग मार्च में आए जवानों ने कस्बें के लोगों की प्रशंसा की