भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह शनिवार को हमीदिया रोड स्थित श्रीराम मंदिर में पूजा करने पहुंचे। यहां उन्होंने जिला कांग्रेस को आवंटित जमीन श्रीराम मंदिर ट्रस्ट को सौंपने की घोषणा की। आचार संहिता के दौरान उनकी यह घोषणा हिंदू वोटरों को लुभाने की कोशिश के तौर पर देखी जा रही है। बता दें कि भाजपा लगातार दिग्विजय सिंह को घेरने के लिए उनके हिंदू आतंकवादी वाली बयान को उछाल रही है।
श्रीराम आरती के बाद दिग्विजय ने कहा कि इस राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन भी कांग्रेस शासनकाल में दी गई थी। ट्रस्ट ने यहां राम मंदिर बनाया और मंदिर के सामने जिला कांग्रेस कमेटी की जमीन है। इसलिए आज रामनवमी के मौके पर वो जमीन कांग्रेस पार्टी की ओर से राम मंदिर ट्रस्ट को दी जाएगी।