हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सप्ताह भर चलने वाले पॉलीथिन उन्मूलन कार्यक्रम की शुक्रवार को शुरूआत की. पॉलीथन हटाओ- पर्यावरण बचाओ अभियान 2019 का आगाज ऐतिहासिक रिज मैदान से किया गया. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 1200 प्रतिभागियों को रिज मैदान से शिमला के 14 अलग-अलग जगहों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आचार्य देवव्रत ने सभी प्रतिभागियों को पॉलीथीन का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि पैकेजिंग प्लास्टिक का कचरा एक बड़ी समस्या उभर कर सामने आ रही है, जिसे लेकर सभी को जागरूक करने की जरूरत है. राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में 2009 से प्लास्टिक के थैलों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगया गया है लेकिन पैकेजिंग प्लास्टिक कचरा की समस्या से निपटने के लिए 2018 में अभियान शुरू किया गया था.